क्रिकेट विश्व कप फाइनल | लार्डस में इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम

लार्ड्स [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच 11वें आइसीसी महिला विश्व कप का फाइनल रविवार को लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। मिताली राज की अगुआई में भारतीय टीम जब खिताबी मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी
 

लार्ड्स [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच 11वें आइसीसी महिला विश्व कप का फाइनल रविवार को लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

मिताली राज की अगुआई में भारतीय टीम जब खिताबी मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी।

वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी सरजमीं पर एक बार फिर विश्व चैंपियन बनने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेगी।

दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे में दोनों टीमों का एक-दूसरे को कम आंकना भयंकर भूल साबित हो सकता है। हालांकि, भारतीय टीम के पक्ष में एक बात जो जाती है वह यह है कि उसने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर शानदार आगाज किया था। वह सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है।