टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर अपने नाम की सीरीज

केपटाउन (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बिना विराट कोहली के उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 172 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीक की
 

केपटाउन (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बिना विराट कोहली के उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 172 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीक की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।  इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने एक जीवनदान का फायदा उठाते हुए 47 रन बनाए वहीं सुरेश रैना ने 43 रनों की तूफानी पारी खेली। अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)