IPL 2024 | चेन्नई पर दिल्ली की धमाकेदार जीत, ऋषभ पंत और धोनी ने जमाया रंग
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। भीषण कार हादसे से उबरने के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस मैच में अपने पुराने अंदाज में नजर आए और धमाकेदार अर्द्धशतक जड़ा।
विशाखापत्तनम (उत्तराखंड पोस्ट) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है। दिल्ली की टीम ने विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी, यह इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत है जबकि चेन्नई की पहली हार है।
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने चैन्नई को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई टीम 6 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 45 और डेरेल मिचेल ने 34 रनों की पारी खेली। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुकाबले में धोनी ने धांसू अंदाज में छक्के जमाए। धोनी 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली टीम के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके जबकि खलील अहमद ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
ऋषभ पंत और वॉर्नर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। भीषण कार हादसे से उबरने के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस मैच में अपने पुराने अंदाज में नजर आए और धमाकेदार अर्द्धशतक जड़ा।
इनके अलावा इस सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर चेन्नई टीम के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली।