मांकडिंग का शिकार हुए जोस बटलर ने की यह मांग, कहा – जो हुआ वह सही नहीं था

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में IPL में अश्विन ने मांकडिंग के जरिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट किया था जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में था। अब इस पर जोस बटलर ने मांग की है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरुस्त
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में IPL में अश्विन ने मांकडिंग के जरिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट किया था जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में था। अब इस पर जोस बटलर ने मांग की है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरुस्त करना चाहिए।

बटलर ने कहा ,‘मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिए क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता। लेकिन मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी हैं मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिए।’

उन्होंने कहा ,‘अगर आप फुटेज देखें तो उस समय गलत फैसला लिया गया क्योंकि जब वह गेंद छोड़ने वाला था, तब मैं क्रीज के भीतर था।’ बटलर ने स्वीकार किया कि यह अच्छा वाकया नहीं था। उन्होंने कहा ,‘जो हुआ वह सही नहीं था और मैं उससे सहमत नहीं था लेकिन आप क्या कर सकते हैं। एक दो दिन बाद मैं इसे भूल गया और अब यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे ऐसा नहीं होने पाए।’

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/