पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की नोजुमी ओकुहारा को 21-7,21-7 से मात दी। पीवी सिंधु इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन
 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की नोजुमी ओकुहारा को 21-7,21-7 से मात दी।

पीवी सिंधु इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रही थी और दोनों हार उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था। हालांकि इस बार सिंधु ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा जीत हासिल की।

उन्होंने फाइनल में ओकुहारा को मात दी जिन्होंने सिंधु को साल 2017 में मात देकर चैंपियनशिप जीती थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह सिंधु का पांचवां मेडल हैं। इस चैंपियनशिप में वह सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost