ऋषभ पंत ने मोहाली में फिर गंवाया मौका, क्या भुगतना पड़ेगा खामियाजा ?

मोहाली (उत्तराखंड पोस्ट) साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण था, क्योंकि पिछले कुछ मैचों में वह मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं और उन
 

मोहाली (उत्तराखंड पोस्ट) साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

ऋषभ पंत के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण था, क्योंकि पिछले कुछ मैचों में वह मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं और उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन मोहाली में एक बार फिर ऋषभ पंत गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हो गए। ऐसे में एक बार फिर से पंत पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।

आपको बता दें कि पंत को लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि ऋषभ पंत अगर वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की गईं गलतियों को दोहराते रहेंगे, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से 69 रन आए थे, तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost