क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बताया- मैदान पर छींटाकशी से उनको क्या मिलता है ?

सिडनी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ मैदान में हुई छींटाकशी पर कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली। मौजूदा सीरीज के आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा, जिससे पेन और पंत
 

सिडनी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान  टिम पेन के साथ मैदान में हुई छींटाकशी पर कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली।

मौजूदा सीरीज के आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा, जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे।

पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है। पंत ने कहा कि  यह अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है। जब आप लंबे समय तक मैदान में होते हैं, तो हर किसी का शरीर थक जाता है। ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है। मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है, इसलिए मैं ऐसा करता हूं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माइक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं। उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया, मेरा यही एक तरीका है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/