पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का धमाकेदार शतक, गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 24वां शतक ठोका। रोहित शर्मा 113 गेंदों में 140 रनों की पारी
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा।

रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 24वां शतक ठोका। रोहित शर्मा 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में 85 गेंदों पर शतक ठोका था। वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने 2007 के वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।

आपको बता दें कि यह मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने अपना शतक 85 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

नीचे देखिए स्कोरकार्ड-

Tweets by BCCI

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost