उत्तराखंड के ऋषभ ने जीता सबका दिल, सचिन बोले- IPL की सबसे बढ़िया पारी

दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच खेले गये मुकाबले में उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने ऐसे जलवा बिखेरा कि ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी ऋषभ की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाये। सचिन ने इस पारी को आईपीएल इतिहास की सबसे बढ़िया पारी बताया तो वहीं सहवाग ने भी इस पारी
 

दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच खेले गये मुकाबले में उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने ऐसे जलवा बिखेरा कि ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी ऋषभ की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाये। सचिन ने इस पारी को आईपीएल इतिहास की सबसे बढ़िया पारी बताया तो वहीं सहवाग ने भी इस पारी को एक्सट्रा स्पेशल बताया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

दिल्ली के लिए खलने वाले अपने उत्तराखंड केस ऋषभ पंत ने सिर्फ 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में छक्कों की बरसात की, उन्होंने 97 रनों की पारी के दौरान कुल 9 छक्के लगाये, और 6 चौके लगाये।

गुजरात ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के कप्तान करुण नायर के जल्दी आउट होने के बाद पंत और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने गुजरात लायंस को 7 विकेट से हरा दिया। लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर दिल्ली की टीम ने सीजन-10 के प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर 8 अंको के साथ छठे स्थान आ गई है।