वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, कही ये बड़ी बात

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं उनके हाथ के अंगूठे में चोट है और वह टूर्नामेंट तक ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने भावुक वीडियो पोस्ट किया है। धवन ने वीडियो में
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं उनके हाथ के अंगूठे में चोट है और वह टूर्नामेंट तक ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं।

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने भावुक वीडियो पोस्ट किया है। धवन ने वीडियो में कहा, ‘यह बताते हुए मैं भावुक हूं कि मैं अब वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहूंगा। दुर्भाग्य से, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ लेकिन टूर्नामेंट जारी रहना चाहिए… मैं अपनी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रेमियों और हमारे पूरे देश का प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप पूरा करना चाहता था लेकिन अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर ठीक होकर टीम में लौटूं, टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।’

धवन से पहले टीम मैनेजर सुनिल ने कहा, ‘धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है। कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी विश्व कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हमने ICC से ऋषभ पंत को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की अपील की है।’

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost