T-20| ऑस्ट्रेलिया के 197 रनों के जवाब में भारत की तेज शुुरुआत, कोहली और रोहित ने जमाया रंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के 71 गेंदों में शानदार 124 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के 71 गेंदों में शानदार 124 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की लेकिन 46 रनों के स्कोर में भारत को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 26 रन बनाए। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा पिच पर डटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है। रोहित शर्मा ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। शेन वॉटसन 71 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। वॉटसन ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 गेंदोंमेंअपना शतक पूरा किया। इसके साथ वे टी-20 में शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। कप्तान के रूप में टी-20 में यह सबसे बड़ी पारी है। वहीं भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, अश्विन, जडेजा और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट लिया।