न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो वनडे से विराट कोहली बाहर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी दो वनडे से बाहर हो गए हैं। पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे में वह नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है। इतना ही नहीं वनडे सीरीज के बाद कीवियों के खिलाफ 6 फरवरी से
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी दो वनडे से बाहर हो गए हैं।

पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे में वह नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है। इतना ही नहीं वनडे सीरीज के बाद कीवियों के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी वह नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जिनके पास भारतीय टीम की कप्तानी का अच्छा अनुभव है। रोहित ने 2017-2018 के दौरान 8 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और 7 मुकाबले जीते हैं जबकि 12 वनडे इंटरनेशनल में से 11 में रोहित ने कप्तान के तौर पर भारत को जीत दिलाई है।

हाल में पीठ और गर्दन में तकलीफ से जूझ चुके कोहली को टीम प्रबंधन ने आराम देने का फैसला किया है। प्रबंधन वर्ल्ड कप से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। भारत का न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने के बाद 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा होने वाला है।

चयन समिति और टीम प्रबंधन ने पिछले दो महीनों में उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह फैसला किया।

भारतीय टीम ODI: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमान गिल.

T20: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमान गिल, विजय शंकर.

Follow us on twitter – https://twitter।.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/