ICC की टीम ऑफ टूर्नामेंट में नहीं मिली विराट कोहली को जगह, इन 2 भारतीयों को मौका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है। रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह मिली है। इस टीम में भारत से सलामी बल्लेबाज
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है। रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह मिली है। इस टीम में भारत से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

वर्ल्ड कप-2019 की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम से 3 खिलाड़ी है। इसमें केन विलियमसन, लॉकी फॉर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टीम जगह दी गई है।

https://twitter.com/ICC/status/1150736774412558336

ये है आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट-

  • रोहित शर्मा (भारत)
  • जेसन रॉय (इंग्लैंड)
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  • जो रूट (इंग्लैंड)
  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  • एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)
  • मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  • जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
  • लॉकी फॉर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
  • जसप्रीत बुमराह (भारत)
  • ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 12वें खिलाड़ी

 

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost