14 ऑपरेटर्स को मिली केदारनाथ में हेली सेवाओं की अनुमति, जानिए किराया

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं पर छाया कुहासा आखिरकार छंट गया है।उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के दौरान 14 हेली ऑपरेटर्स को केदारनाथ में उड़ान भरने की परमिशन दे दी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट राज्य सरकार के पास
 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं पर छाया कुहासा आखिरकार छंट गया है।उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के दौरान 14 हेली ऑपरेटर्स को केदारनाथ में उड़ान भरने की परमिशन दे दी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

राज्य सरकार के पास 17 हेली ऑपरेटर्स ने आवेदन किया था। अब डीजीसीए इन कंपनियों के हैलीपैड का निरीक्षण करेगा। हेली कंपनियों ने हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए सरकार को 6,500 से 7,500 रुपए प्रति व्यक्ति का प्रस्ताव दिया है। पूर्व में ये दर 6,000 से 7,000 प्रति टिकट थी।

हेली कंपनियों ने सरकार को प्रति टिकट पर 500 रुपए राजस्व देने की बात भी प्रस्ताव में रखी है। इससे राज्य सरकार को केदारनाथ यात्रा के दौरान करीब साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिल सकता है।