हरीश रावत ने अमित शाह को दी पैदल केदारनाथ यात्रा करने की चुनौती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 14 किलोमीटर का सफर तय करके भगवान केदारनाथ के दर पर जाने की चुनौती दी है। हरीश रावत ने केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए जाने वाली रैबार की टीम के बारे में लिखते
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 14 किलोमीटर का सफर तय करके भगवान केदारनाथ के दर पर जाने की चुनौती दी है।

हरीश रावत ने केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए जाने वाली रैबार की टीम के बारे में लिखते हुए ये बात कही।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि रैबार की टीम भगवान केदारनाथ के दर पर जा रही है, बहुत अच्छा प्रयास है। काश, रैबार की टीम से कुछ प्रेरणा लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी उनका अनुकरण करें।

रावत ने आगे लिखा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी 14 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचे थे, मैं अपेक्षा करता हूं कि अमित शाह जी, जिनको उत्तराखंड ने अप्रत्याशित आशीर्वाद दिया, वो भी धन्यवाद केदारनाथ जी कहने राहुल जी के तरीके से ही केदारनाथ पहुंचेंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)