केदारनाथ आपदा के चार साल बाद गौरीकुंड में मिला नर कंकाल

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदारनाथ आपदा के चार साल बाद भी केदारघाटी में नरकंकाल मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गौरीकुंड में सफाई के दौरान एक और नरकंकाल बरमाद हुआ है। गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज की सफाई के दौरान पुलिस को नरकंकाल दिखने की सूचना मिली। इसके बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची।
 

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदारनाथ आपदा के चार साल बाद भी केदारघाटी में नरकंकाल मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गौरीकुंड में सफाई के दौरान एक और नरकंकाल बरमाद हुआ है।

गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज की सफाई के दौरान पुलिस को नरकंकाल दिखने की सूचना मिली। इसके बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी पीएन मीणा के निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा डॉक्टर की मदद से कंकाल का डीएनए सैम्पल लिया गया। इसके बाद सोनप्रयाग थाना प्रभारी एसआई सुबोध ममगाईं ने पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू की।

नर कंकाल का सोनप्रयाग घाट पर हिन्दू रीति रीवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौक पर अंतिम संस्कार के लिए पंडित भी बुलाया गया। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)