शुभ समाचार | श्रद्धालुओं के लिए खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या मेें श्रद्धालुओं के साथ प्रदेश के राज्यपाल डॉ के के पॉल भी मौजूद रहे। अब आगामी छह माह तक यहीं भोले बाबा की पूजा होगी। कपाट खुलने के समय पूरी केदारपुरी
 

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या मेें श्रद्धालुओं के साथ प्रदेश के राज्यपाल डॉ के के पॉल भी मौजूद रहे। अब आगामी छह माह तक यहीं भोले बाबा की पूजा होगी।

कपाट खुलने के समय पूरी केदारपुरी बाबा भोले के जयकारों से गूंज उठी। वर्ष 2013 की आपदा के बाद इस बार पहला मौका है जब कपाट खुलने के दौरान साढ़े छह हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के दौरान मौजूद रहे।

इससे पहले ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से 26 अप्रैल को भगवान शिव की पालकी केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी जो मंदिर में रविवार सुबह पहुंची। इसके अगले दिन यानी 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इस वर्ष चार धामों के लिए यात्रा की शुरुआत 18 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के पट खुलने के साथ ही हो गई है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)