शर्मनाक | बस चालक ने गर्भवती को रास्ते में उतारा, हाईवे किनारे हुई डिलीवरी, नवजात ने तोड़ा दम

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक बुधवार को आठ माह की गर्भवती महिला ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे किनारे बच्चे को जन्म दिया। उचित उपचार के अभाव में बच्चे ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। महिला को 108 से तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया
 

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक बुधवार को आठ माह की गर्भवती महिला ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे किनारे बच्चे को जन्म दिया। उचित उपचार के अभाव में बच्चे ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। महिला को 108 से तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को चमोली जनपद के घाट ब्लाक के घुनी गांव निवासी मोहन सिंह अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी नंदी देवी (32) के प्रसव के लिए गोपेश्वर से बस से बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान उनकी पत्नी को तेज दर्द होने लगा और वह चिल्लाने लगी, इस पर चालक ने बस रोक दी और उन्हें उतरने को कह दिया। इस दौरान परिचालक द्वारा दंपति से किराये को लेकर बदतमीजी की गई लेकिन बस में सवार किसी भी महिला व पुरुष यात्री ने इसका विरोध नहीं किया। लाचार मोहन सिंह ने दर्द से कहराती पत्नी को बस से उतार दिया।

इसके बाद जैसे ही महिला सड़क किनारे बैठने को हुई, उसे तेज रक्तस्राव होने लगा और कुछ देर में बच्चा पैदा हो गया। लेकिन त्वरित उपचार के अभाव में नवजात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद महिला के पति ने निकट ही मृत नजवात को दफना दिया।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/