राष्ट्रपति के केदारनाथ दर्शन में इस बार खलनायक नहीं बनेगा मौसम

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के केदारनाथ धाम के दर्शन के दौरान इस बार मौसम खलनायक नहीं बनेगा। लिहाजा राष्ट्रपति इस बार बेफिक्र होकर केदार बाबा के दर्शन कर सकते हैं। राष्ट्रपति का 28 सितंबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदार बाबा के दर्शन का कार्यक्रम है। मौसम विभाग की मानें तो उनकी यात्रा में मौसम खलनायक नहीं
 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के केदारनाथ धाम के दर्शन के दौरान इस बार मौसम खलनायक नहीं बनेगा। लिहाजा राष्ट्रपति इस बार बेफिक्र होकर केदार बाबा के दर्शन कर सकते हैं। राष्ट्रपति का 28 सितंबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदार बाबा के दर्शन का कार्यक्रम है।

मौसम विभाग की मानें तो उनकी यात्रा में मौसम खलनायक नहीं बनेगा। सूबे में अगले तीन-चार दिन वर्षा के आसार बेहद कम हैं, मगर छिटपुट रूप से कहीं-कहीं हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति की केदारनाथ यात्रा रद्द

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे के दरम्यान 28 सितंबर को केदारनाथ में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पिछले दो दिन से वहां मौसम जिस प्रकार करवट बदल रहा उससे आशंका भी सता रही है। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर दो दिन से सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर की केदारनाथ में ट्रायल लैंडिंग नहीं हो पाई। शनिवार को ट्रायल उड़ान आसानी से हुई, पर रविवार को हेलीकाप्टर सोनप्रयाग तक ही जा सका। इसके बाद दो बार प्रयास हुए, मगर केदारनाथ में घना कोहरा था।

गौरतलब है कि इससे पहले 22 जून का राष्ट्रपति केदारनाथ दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हैलिकॉप्टर केदारनाथ में लैंड नहीं कर पाया था। जिसके बाद उनकी केदारनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी।