उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, रुद्रप्रयाग में नाले में बही महिला

देहरादून/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टी की चेतावनी जारी की थी जो कि सच साबित हुई थी। आज दोपहर दो बजे के बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सहित मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में
 

देहरादून/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टी की चेतावनी जारी की थी जो कि सच साबित हुई थी। आज दोपहर दो बजे के बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सहित मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि से उफान में आए गदेरे (बरसाती नाला) में एक महिला बह गई। जानकारी के मुताबिक जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर के सारी गांव में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि से उफान में आए गदेरे (बरसाती नाला) में एक महिला बह गई। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन व पुलिस की टीम गांव मौके में पहुंच गई है। रेस्क्यू कार्य चल रहा है, लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग पाया है।

शनिवार को दोपहर बाद सारी गांव की जसोदा देवी (35) पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी देवरानी के साथ घर से कुछ दूर पानी लेने गदेरे में गई थी। गदेरा उफान में होने की वजह से वह बह गई, जबकि उसकी देवरानी झाड़ियों में फंसने से बच गई।

बताया जा रहा है कि महिला मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रही थी। वह मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी। महिला की खोजबीन की जा रही है, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से गांव व घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost