उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार पर संकट गहरा गया है। बजट पर विधानसभा अध्यक्ष के वोटिंग ना कराने के फैसले से नाराज कांग्रेस के हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा समेत 9 कांग्रेस विधायक और बसपा के विधायक हरिदास, भाजपा विधायकों के साथ राजभवन जा रहे हैं। ये लोग राज्यपाल डॉ के के पॉल से इसकी शिकायत करेंगे और आवशयक कार्रवाई की मांग करेंगे। कांग्रेस के नाराज विधायकों में हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के साथ ही सुबोध उनियाल, अमृता रावत, शैला रानी रावत, प्रदीप बत्रा, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, कुंवर प्रणव सिंह, उमेश काउ शामिल है। (पढ़ें- विधानसभा में हरक सिंह और नैथानी के बीच हाथापाई, गाली -गलौच)
वहीं इस स्थिति से निपटने के लिए हरीश रावत ने एक आपात बैठक बुलाई है। कुल मिलाकर हरीश रावत सरकार पर संकट गहरा गया है। वहीं खबर है कि भाजपा ने उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा को देहरादून जाने को कहा है।