केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी 209 करोड़ रुपये की मदद

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के ऐलान के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 209 करोड़ रुपये की मदद दी है। यह मदद उत्तराखंड में 2013 में आई बाढ़ से नुकसान के एवज में दी गयी है। इसके साथ ही केंद्र ने कर्नाटक के किसानों को सूखे से हुए नुकसान के एवज में 1782
 

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के ऐलान के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 209 करोड़ रुपये की मदद दी है।

यह मदद उत्तराखंड में 2013 में आई बाढ़ से नुकसान के एवज में दी गयी है। इसके साथ ही केंद्र ने कर्नाटक के किसानों को सूखे से हुए नुकसान के एवज में 1782 करोड़ की केन्द्रीय सहायता का ऐलान किया है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सूखे और बाढ़ की स्थिति का आकलन करने वाली Inter-Ministerial Central Team (IMCT) की रिपोर्ट के आधार पर इस सहायता को मंजूरी दी गयी।
गौरतलब है कि Inter-Ministerial Central Team (IMCT) ने सूखे और बाढ़ की स्थिति के आकलन के लिए उत्तराखंड और कर्नाटक का दौरि किया था।