हल्द्वानी से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 44 यात्री थे सवार

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से धार्मिक यात्रा पर दक्षिण भारत गए यात्रियों की भरी बस में आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से सुंदरम होटल कैनाल रोड स्थित सुखियांचल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक हरीश कुमार अपनी
 

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से धार्मिक यात्रा पर दक्षिण भारत गए यात्रियों की भरी बस में आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । हादसे में 10 यात्री घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से सुंदरम होटल कैनाल रोड स्थित सुखियांचल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक हरीश कुमार अपनी पत्नी समेत बरेली के कालरा बस सर्विस की दो एसी बसों में 82 लोग 34 दिन की धार्मिक यात्रा पर दक्षिण भारत रवाना हुए थे।

रविवार को सुबह करीब 7 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पेड़ीभीमावरम के पास एक अन्य बस को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से टकरा गई।जिसके बाद बस में आग लग गई।

आनन-फानन में यात्री अपना सामान छोड़कर बस के नीचे कूद पड़े लेकिन पीछे बैठे यात्री आग के बीच बस में फंस गए। बस में पीछे बैठे लोगों को खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में टूर संचालक और उनकी पत्नी समेत 10 यात्री घायल हो गए हैं। बस में करीब 44 यात्री सवार थे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost