उत्तराखंड में आफत की बारिश, अगले 48 घंटे लगातार बारिश की संभावना

उत्तराखंड में शनिवार हुई तेज बारिश आफत लेकर आई। चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है। टिहरी के घनसाली में बादल फटने से एक स्कूल भी पानी में बह गया। बादल फटने से 15 साल
 

उत्‍तराखंड में शनिवार हुई तेज बारिश आफत लेकर आई। चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है। टिहरी के घनसाली में बादल फटने से एक स्कूल भी पानी में बह गया। बादल फटने से 15 साल का विपुल नाम के लड़के की पानी में बह जाने से मौत हो गई।

देहरादून में बिजली गुल | राजधानी देहरादून में भी आंधी-बारिश से घरों की बिजली गुल रही। घनसाली में बादल फटने से हाईवे का हिस्सा पानी में बह गया, जिससे सैंकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।

चारधाम यात्री परेशान | घनसाली ब्लॉक के गीर गाउ के अलावा किरेथ, श्रीकोट, राजगांव और कोठियाड़ सहित कई गांवों में लोग बेहाल हैं। बादल फटने के बाद गांव में आए पानी और मलबे के सैलाब से लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई। यही नहीं, घनसाली से होते हुए केदारनाथ की तरफ जाने वाली सड़क 15 जगहों से टूट चुकी है। अकेले घनसाली के पास ही 20 मीटर से अधिक सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई। इस वजह से चारधाम यात्रा के सैकड़ों यात्री जहां तहां फंस चुके हैं। बिलकेश्वर मंदिर चमियारा के पास ही करीब 200 से अधिक यात्री शरण लेने के लिए मजबूर हैं।

गनीमत रही | जिला और पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लोग यही कह रहे हैं कि आसमान से आई आफत दिन में आई है, अगर रात में हादसा होता तो नुकसान का दायरा बड़ा होता। मानसून के आने से पहले टिहरी में हुई इस तबाही के बाद शासन प्रशासन के उन दावों की पोल खुल गई है, जो किसी भी आपदा से निपटने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार बता रहे थे।

यहां से लें जानकारी | यात्रियों को चारधाम यात्रा, वहां के मौसम और ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी देने के लिए चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कम्पाउंड में यात्री पूछताछ केंद्र खोला गया है। इसका टोल फ्री नंबर 18001804245 है। यह सुबह 8 से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।

अन्य महत्वपूर्ण नंबर हैं:
श्रीबदरीनाथ मंदिर 01381-222204/05/06
श्रीकेदारनाथ मंदिर : 01364-263231
ऋषिकेश कार्यालय : 0135-2430261
गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष : 09411399572
यमुनोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष : 09412076322
कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग : 01364-233727