इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने पर लगी रोक, अब खोले जाएंगे केवल ये एकाउंट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम को कोर्ट के आधार पर बड़ा फैसला लेने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने पर रोक लग गई है। हालांकि अभी सरकारी योजनाओं के लाभ से जुड़े खाते खोले जाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सितंबर को इंडिया पोस्ट
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम को कोर्ट के आधार पर बड़ा फैसला लेने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने पर रोक लग गई है। हालांकि अभी सरकारी योजनाओं के लाभ से जुड़े खाते खोले जाएंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) का देशभर में शुभारंभ किया था। देहरादून में भी आईपीपीबी की शाखा खोली गई थी। जसके बाद से बड़े स्तर पर आईपीपीबी में खाते खोलने की प्रक्रिया चल रही थी।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बैंकिंग सेवाओं में आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी। चूंकि आईपीपीबी में सभी खाते आधार कार्ड से खुल रहे थे, लिहाजा व्यवस्था लड़खड़ा गई। हाल ही में आईपीपीबी ने आदेश जारी किया है कि अग्रिम आदेशों तक किसी भी व्यक्ति का सेविंग या करेंट अकाउंट नहीं खोला जाएगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में यूं तो अधिकतम रकम की सीमा एक लाख रुपये है लेकिन इसमें कई सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही थी। सरकार की योजना थी कि आईपीपीबी में खाता खुलवाने के बाद यहां जमा रकम से ही सीधे डाक की सेवाओं में भी पैसा जमा किया जा सकता था। इसके अलावा मोबाइल एप के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता था।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/