अजय भट्ट ने संसद में उठाया उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं का मुद्दा, की ये मांग

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा के शून्यकाल में उत्तराखंड सरकार की आय के अहम श्रोत जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने की मांग सदन में रखी। भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य की
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा के शून्यकाल में उत्तराखंड सरकार की आय के अहम श्रोत जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने की मांग सदन में रखी।

भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य की आय बढ़ेगी तथा कई हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मेरा विश्वास है कि केंद्र सरकार इस संबंध में जल्द सकारात्मक पहल करेगी।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मुद्दे को सदन में उठाने पर अजय भट्ट को साधुवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के अति महत्वपूर्ण विषय को नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने मजबूती से संसद में उठाया, इसके लिए उनको साधुवाद। उत्तराखंड में रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं को यदि मंजूरी मिलती है तो हमारा ऊर्जा प्रदेश बनने का सपना जाल्द साकार हो सकेगा।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost