उत्तराखंड -बीएसएनएल कार्यालय में लगी भीषण आग, सर्वर रूम जलकर हुआ राख

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार देर रात आग लग गई। आग से बीएसएनएल का सर्वर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई गई।
 
fire

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)  अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार देर रात आग लग गई। आग से बीएसएनएल का सर्वर रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई गई।

बताया जा रहा है कि इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों(अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

घटना करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। लेकिन फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना साढ़े 11 बजे के आस पास मिली। सूचना के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम घटनास्थल पहुंची। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।

फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। इधर, आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।