उत्तराखंड- यहां खाई में जा गिरा वाहन, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल
अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां शुक्रवार सुबह एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा । इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Aug 26, 2022, 18:01 IST
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां शुक्रवार सुबह एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा । इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह एक पिकअप वाहन सामान लेकर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। ओखलगाड़ा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वाहन चालक होशियार सिंह पाल निवासी बगड़ीहाट जिला पिथौरागढ़ की मौत हो गई। जबकि का परिचालक अशोक कुमार निवासी बगड़ीहाट जिला पिथौरागढ़ का इलाज जारी है।