अल्‍मोड़ा | सड़क किनारे फेंकी नवजात पर पंजे मार रहे थे आवारा कुत्‍ते, ऐसे बची जान

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा में एक ममता को शर्मशार करने वाली घटनी सामने आई है ।यहां सड़क किनारे फेंकी नवजात को आवारा कुत्तों ने घेर रखा था लोगों ने नवजात को खूंखार कुत्तों से जैसे तैसे कर बचाया। दरअसल बुधवार रात को धारानौला रोड स्थित भ्याखोला के पास सड़क किनारे फेंकी नवजात को आवारा कुत्ते
 
अल्‍मोड़ा | सड़क किनारे फेंकी नवजात पर पंजे मार रहे थे आवारा कुत्‍ते, ऐसे बची जान

 अल्‍मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्‍मोड़ा में एक ममता को शर्मशार करने वाली घटनी सामने आई है ।यहां सड़क किनारे फेंकी नवजात को आवारा कुत्‍तों ने घेर रखा था लोगों ने नवजात को खूंखार कुत्‍तों से जैसे तैसे कर बचाया।

दरअसल बुधवार रात को धारानौला रोड स्थित भ्‍याखोला के पास सड़क किनारे फेंकी नवजात को आवारा कुत्‍ते  खींच रहे थे। तभी बाइक से आ रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी तो वो सिहर उठा अल्‍मोड़ा | सड़क किनारे फेंकी नवजात पर पंजे मार रहे थे आवारा कुत्‍ते, ऐसे बची जान

थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच सूचना पर सिपाही भी पहुंच गए थे।जख्‍मी मासूम को लेकर अस्‍पताल पहुंचे।नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्‍द्वानी भेज दिया गया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost