अल्मोड़ा में कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए कैबिनेट के अहम फैसले

अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज अल्मोड़ा के कोसी कटारमल में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जानिए कैबिनेट के अहम फैसले- आईटीबीपी का साहसिक प्रशिक्षण सेंटर टिहरी में खोला जाएगा। उत्तराखंड पीपीपी मोड की 2012 की नीति
 

अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज अल्मोड़ा के कोसी कटारमल में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

जानिए कैबिनेट के अहम फैसले-

  • आईटीबीपी का साहसिक प्रशिक्षण सेंटर टिहरी में खोला जाएगा।
  • उत्तराखंड पीपीपी मोड की 2012 की नीति में होगा संशोधन।
  • आईटीआई के विद्यार्थियों अब प्रतिवर्ष 3900 रुपये देना होगा शुल्क।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास नियमावली में संशोधन।
  • जंगली जानवरों व आपदा से होने वाली जानमाल के नुकसान की क्षतिपूर्ति अब वन विभाग की बजाय आपदा के फंड से होगी।
  • आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी की सेवा नियमावली को मंजूरी।
  • राजभवन अधिष्ठान के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा नियमावली में संशोधन।
  • मोटरयान नियमावली में मामूली संशोधन को मंजूरी।
  • उत्तराखंड राजस्व अभिलेख नियमावली 2019 को मंजूरी।
  • पशुपालन विभाग के तहत वैक्सीनेटर सेवा नियमावली को मंजूरी।
  • मंत्री अब स्वयं अपना इनकम टैक्स भरेंगे।
  • स्कूलो में मध्याह्न भोजन के दौरान अब उत्तराखंड सहकारी योजना के तहत हफ्ते में एक बार बच्चों को मीठा दूध दिया जाएगा।
  • सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को मंजूर।
  • जल नीति 2019 को मंजूरी।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost