उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे प्रदेश में मौसम के लिहाज से अहम हैं। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिछौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि देहरादून और हरिद्वार समेते मैदानी इलाकों में
 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे प्रदेश में मौसम के लिहाज से अहम हैं। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिछौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि देहरादून और हरिद्वार समेते मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने की बात कही है। प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से मौसम एक बार फिर से सर्द हो सकता है।