हरीश रावत के घर तक पहुंची जंगल की आग, चीड़ को उत्तराखंड का बताया खलनायक

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अपने गांव में समय बिता रहे हैं। हरीश रावत अपने गांव से अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं कि चीड़ और चीड़ के जंगलों में लग रही आग कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका नजारा मैं अपने घर से देख रहा हूं। हरीश रावत
 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अपने गांव में समय बिता रहे हैं। हरीश रावत अपने गांव से अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं कि चीड़ और चीड़ के जंगलों में लग रही आग कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका नजारा मैं अपने घर से देख रहा हूं।

हरीश रावत कहते हैं कि मेरे गांव के एक हिस्से में वैसे तो चारों तरफ चीड़ का जंगल है मगर एक हिस्से में दो बार आग लग चुकी है और दोनों बार ये आग घर के नजदीक तक पहुंची है। अब भी अपने खेत में लग रही आग को बुझाने में मेरा एक भाई लगा हुआ है जिसने अपने खेत में काफी मेहनत की है।

हरीश रावत लिखते हैं कि चीड़ उत्तराखंड का खलनायक है। मैंने प्रयास किया था इस खलनायक से छुट्टी पाने का, मुझे बौद्धिक लोगों का सपोर्ट नहीं मिल पाया। हर गांव की कहानी मोहनरी जैसी ही है, किसी में आग की लपटें पहले आई हैं तो कहीं कुछ देर में आयेंगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost   

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost