शुद्ध रहेगा पर्यावरण, जागेश्वर में शुरु हुआ हरित शवदाह गृह

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हरित शवदाह गृह का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित शवदाह गृह के होने से इससे जहां एक ओर पर्यावरण शुद्ध रहेगा वहीं दूसरी ओर लकड़ी की खपत कम होगी। गौरतलब है कि जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हरित शवदाह गृह का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित शवदाह गृह के होने से  इससे जहां एक ओर पर्यावरण शुद्ध रहेगा वहीं दूसरी ओर लकड़ी की खपत कम होगी।

गौरतलब है कि जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में हरित शवदाह गृह के होने से यहां पर ना सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।