अल्मोड़ा में वाहन की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत

अल्मोड़ा में लोधिया के पास वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने गुलदार का शव सड़क पर पड़ा देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे नष्ट कर दिया। मृत गुलदार का पोस्टमार्टम करने वाली
 
File Picture

अल्मोड़ा में लोधिया के पास वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने गुलदार का शव सड़क पर पड़ा देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे नष्ट कर दिया। मृत गुलदार का पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर ने बताया कि गुलदार के शरीर पर चोट के निशान थे। गुलदार 180 सेमी लंबा और 60 सेमी ऊंचा था। गुलदार को टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।