अल्मोड़ा | एक दिन पहले ही मंजूर हुई थी छुट्टी, शहादत की खबर से मचा कोहराम, फिर सामने आया सच

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। इस बीच एक बड़ी अफवाह फैल गई कि इस हमले में अल्मोड़ा जिले के बंद्राण जालली निवासी भोपाल सिंह किरौला की शहादत की अफवाह भी फैल गई, लेकिन वह सकुशल हैं। बताया जाता है कि CRPF जवान भोपाल सिंह
 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। इस बीच एक बड़ी अफवाह फैल गई कि इस हमले में अल्मोड़ा जिले के बंद्राण जालली निवासी भोपाल सिंह किरौला की शहादत की अफवाह भी फैल गई, लेकिन वह सकुशल हैं।

बताया जाता है कि CRPF जवान भोपाल सिंह किरौला को भी सीआरपीएफ के काफिले के साथ श्रीनगर रवाना होना था, लेकिन एक दिन पहले ही उनकी छुट्टी मंजूर हो गई और वह दिल्ली के लिए आ गए।

लेकिन शहीद जवानों की शुरुआती सूची में भोपाल सिंह किरौला का नाम जारी हो जाने से पूरे जिले में उनकी शहादत की खबर फैल गई। हालांकि बाद में सूची को संशोधित कर दिया गया था।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/