उत्तराखंड में भी साथ चुनाव लड़ेंगे सपा-बसपा, जानिए किस सीट पर कौन लड़ेगा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव नजदीक है, इस बीच उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने के बाद सपा और बसपा ने उत्तराखंड में भी गठबंधन करने का ऐलान किया है। गठबंधन के मुताबिक उत्तराखंड की एक सीट पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा की सीट से सपा अपना उम्मीदवार उतारेगी बल्कि बाकी चार सीटों
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव नजदीक है, इस बीच उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने के बाद सपा और बसपा ने उत्तराखंड में भी गठबंधन करने का ऐलान किया है।

गठबंधन के मुताबिक उत्तराखंड की एक सीट पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा की सीट से सपा अपना उम्मीदवार उतारेगी बल्कि बाकी चार सीटों टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा-बागेश्वर सीट पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सपा की राजनीतिक जमीन काफी कमजोर मानी जाती है, जबकि बसपा कुछ सीटों पर दमदार उपस्थिति  जरुर दर्ज कराती है लेकिन जीत का काफी दूर रहती है। ऐसे में देखना ये होगा कि सपा-बसपा की जुगलबंदी क्या उत्तराखंड में इनको एक भी सीट दिला पाएगी।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/