उत्तराखंड | BJP नेताओं का ऑडियो वायरल ! मंत्री बनाने के नाम पर लिए 30 लाख, मची खलबली
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की राजनीति में अचानक खलबली मच गयी है। दरअसल, भाजपा नेताओं का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। भतरौंजखान में भाजपा के दो गुटों के बीच उपजे विवाद के बाद अब एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 लाख ठगने का आरोप लगा रहा है।
इस ऑडियो को विधायक प्रमोद नैनवाल और उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जाधारी) कैलाश पंत की अदावत से जोड़ा जा रहा है। हालांकि हम (उत्तराखंड पोस्ट) इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से इन्कार किया है जबकि दर्जाधारी कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह विधायक प्रमोद नैनवाल की ही है।