मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा में किया विज्ञान पार्क का शिलान्यास

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को 6 करोड़ की लागत से बनने वाले विज्ञान पार्क का शिलान्यास किया। इस विज्ञान पार्क को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तराखण्ड, उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के नाम से इसे जाना जायेगा। अल्मोड़ा के पास स्यालीधार में बनने वाले इस विज्ञान पार्क का मकसद शिक्षा में गुणात्मक सुधार
 

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को 6 करोड़ की लागत से बनने वाले विज्ञान पार्क का शिलान्यास किया। इस विज्ञान पार्क को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तराखण्ड, उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के नाम से इसे जाना जायेगा। अल्मोड़ा के पास स्यालीधार में बनने वाले इस विज्ञान पार्क का मकसद शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने एवं विज्ञान के प्रति छात्रों की अभिरूचि विकसित करना है। विज्ञान केन्द्र राज्य का यह दूसरा केन्द्र होगा इससे पूर्व देहरादून में एक विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिये गये है कि वे इसका निर्माण तुरन्त कराना सुनिश्चित करेंगे।