उत्तराखंड- यहां गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ) अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोली में शनिवार दोपहर बाद एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना में घर में रखा तमाम सामान, नकदी, जेवरात, बिस्तर, कपड़े और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए

 

मिली जानकारी के मुताबिक, बसोली में बालम सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय देव सिंह नेगी शनिवार दोपहर अपने घर में खाना बना रहे थे। इस बीच वह बाहर बर्तन धोने के लिए गए उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था, तभी घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई।

 

आग का रूप इतना विकराल था कि देखते ही देखते यह आग घर में फैल गई। बक्से के अंदर रखे कपड़े, टीबी ,ज्वेलरी और 60 हजार रुपए से अधिक की नकदी भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा बालम के तमाम पेंशन के कागजात तथा अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. घर का बिस्तर, कपड़े आदि भी अग्निकांड में स्वाहा हो गए । इसकी सूचना प्रशासन व गैस प्रबंधक को दे दी गई है और मुआवजे की गुहार लगाई गई है।