उत्तराखंड | बाड़ में फंसा तेंदुआ, लोगों की जुटी भीड़, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया ब्लाक के चंथरिया रेंज के जमणिया क्षेत्र के हरियागाड़ में एक तेंदुआ तारबाड़ में फंस गया। काफी देर तक वहीं फंसा रहा।
 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया ब्लाक के चंथरिया रेंज के जमणिया क्षेत्र के हरियागाड़ में एक तेंदुआ तारबाड़ में फंस गया। काफी देर तक वहीं फंसा रहा।

जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर बचाया।

घायल तेंदुए को फिलहाल अल्मोड़ा लाया जा गया है। उप रेंज अधिकारी शेखर त्रिपाठी ने बताया गुलदार नर है। उसकी उम्र लगभग 8 साल है। तेंदुए को देखने के लिए लोगों चैखुटिया-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में भीड़ जुट गई।