उत्तराखंड- मां ने 11 माह के बच्चे के साथ गटका जहर, बच्चे की मौत, मां की हालत नाजुक
. अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ) अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। मौलेखाल तहसील के देघाट तल्ला के खल्डुआ गांव में एक मां ने अपने 11 महीने की बच्चे को कीटनाशक मिलाकर पिलाने के बाद खुद भी पी लिया जिससे बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्या पत्नी महेंद्र अपने 11 महीने के बच्चे को लेकर बाजार गई थी। कुछ देर बार महिला और मासूम देघाट के गंगा नहर में बेसुध हालत में मिले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित किया. जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है
पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी मर्जी से जहर खाने और बच्चे को भी जहर देने की बात कबूल ली है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है, फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है.