उत्तराखंड | शराब पीकर केमू की बस चला रहा था चालक, मुश्किल में डाली 30 यात्रियों की जान
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। पर्वतीय मार्गों पर आए दिन हादसे होते रहते है। इन हादसों की सबसे बड़ी वजह वाहन चालकों की लापरवाही से गाड़ी चलाना होता है। अब पुलिस ने शराब पीकर केएमओयू की बस चला रहे चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस की सतर्कता से 30 यात्रियों की जान बच गई। बस को सीज कर दिया गया है। वहीं यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से गंत्व्य को भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान धारानौला से रामगढ़ की ओर जा रही वाहन संख्या यूके-04 पीए-0093 बस को रोककर निरीक्षण किया। बस में 30 यात्री बैठे हुए थे। जब चालक से पूछताछ की गई तो वह नशे में पाया गया। आरोपित चालक विजय सिंह के खिलाफ मोटर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। बस को भी सीज कर दिया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई की सभी ने सराहना की।