उत्तराखंड | नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन के दौरान तहसील मुख्यालय भिकियासैंण से 7 किमी दूर दुगोलीबाग गांव के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय तीन युवकों की मौत हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर
 

अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन के दौरान तहसील मुख्यालय भिकियासैंण से 7 किमी दूर दुगोलीबाग गांव के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय तीन युवकों की मौत हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर निकाला है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को ग्राम फलसों निवासी कुछ युवक भिकियासैंण आए थे। दोपहर 12 बजे के करीब 7 युवक रामगंगा नदी में नहाने के लिए चले गए। नदी में नहाते समय तीन युवक तेज जलधारा में बहकर गहरे भवर में फंस गए। इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई।

प्रशासन की मौजूदगी में गोताखोर युवकों ने मशक्कत के बाद शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।मृतकों की पहचान दीपक रौतेला 19 वर्ष, ​विरेंद्र 27 वर्ष और चंदन सिंह 25 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर राजस्व पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। इधर इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost