उत्तराखंड | सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज, दांव पर तीरथ की साख
उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान होना है। सल्ट में 95 हजार से ज्यादा मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Apr 17, 2021, 05:55 IST

सल्ट (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान होना है। सल्ट में 95 हजार से ज्यादा मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
भाजपा की ओर से दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना मैदान में हैं तो कांग्रेस से गंगा पंचोली मैदान में हैं। वहीं सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है।
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सल्ट का उपचुनाव एक तरह से सेमिफाइनल ही है। बीजेपी और कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है। ये सवाल तीरथ सिंह रावत के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है, वहीं कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव से पहले इस सीट को जीतकर ये संदेश देने की कोशिश में है कि राज्य की जनता उनके साथ है।
