उत्तराखंड - घास काटने गई महिला की करंट लगने से मौत,परिजनों में कोहराम

 

अल्मोड़ा  (उत्तराखंड पोस्ट )  अल्मोड़ा जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। सोमेश्वर में घास काटने के लिए जंगल गई महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के नारंटोली निवासी , गंगा देवी (46) सोमवार को घास काटने जंगल गई थी। बताया गया है किजंगल से घास लाने के दौरान महिला को पोल से करंट लग गया। करंट लगने के कारण महिला चिल्लाने लगी और जमीन पर गिर गई।

 

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर  ृमौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।