उत्तराखंड | शादी से घर लौट रहे थे 5 युवक, तभी ट्रक से हो गयी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) बीती रात अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कपड़ा व्यापारी के बेटे की जान चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दो युवकों का इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीती
 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) बीती रात अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कपड़ा व्यापारी के बेटे की जान चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दो युवकों का इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीती रात अल्मोड़ा के नगर से लगे विवेकानंद पुरी ब्राइट इंड कार्नर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे कपड़ा व्यापारी के बेटे की जान चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दो युवकों का इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कार में शादी से घर लौट रहे 5 युवकों की कार उल्टी साइड खड़े ट्रक में टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि की कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि यह हादसा बीती रात 11 बजे हुआ।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायलों को ​बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रोहित कनवाल उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहन कनवाल,​ हाल निवासी लाला बाजार, मूल निवासी स्यालीधार को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनन साह उम्र 22 पुत्र ललित साह निवासी एलआरसाह रोड नंदादेवी व हिमांशु मेर उम्र 25 वर्ष पुत्र खड़क सिंह, हाल निवासी नंदादेवी, मूल निवासी गड़ापानी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही प्रवीण पा​लनी उम्र 27 साल पुत्र त्रिलोक पालनी निवासी नंदादेवी व उसका भाई विवेक पालनी को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार को मनन साह चला रहा था। ​फिलहाल मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost