उत्तराखण्ड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए हुआ शहीद, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

 
 

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा करते हुए  उत्तराखंड का लाल प्रमोद डबराल शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर में मां भारती की रक्षा करते हुए रूद्रप्रयाग जिले के प्रमोद डबराल शहीद हो गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक शहीद प्रमोद मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

 

प्रमोद डबराल 2 गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात  थे ।  शहीद की जैसे ही खबर परिवार व गांव वालों को लगी तो चारो तरफ सन्नाटा व शोक की लहर छा गई । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद प्रमोद डबराल को श्रद्धांजलि दी है।