देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, परिवार में शोक की लहर
Aug 19, 2024, 13:24 IST
गैरसैंण(उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर आ रही है। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
गैरसैंण में सारकोट गांव निवासी हवलदार बसुदेव सिंह पुत्र फतेसिंह लेह लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए । इस ब्लास्ट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है ।
सोमवार को सैनिक का पार्थिव शरीर घर लाया जायेगा और सैन्य सम्मान के साथ उनकाअंतिम संस्कार पैतृक घाट मोटूगाड में किया जाएगा।