बागेश्वर | युवती ने लगा दी सरयू में छलांग, बचाने के लिए चाची कूदी, दोनों लापता

 
 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है यहां एक युवती ने सरयू में  छलांग लगा दी उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों ही बह गए घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

जानकारी के अनुसार स्याल डोबा गांव निवासी 42 वर्षीय जीवंती पांडेय अपनी मानसिक रूप से कमजोर भतीजी 25 वर्षीय ज्योति पाठक के साथ रविवार को किसी काम से बागेश्वर आई थी। दोपहर में गांव वापस लोटते समय विकास भवन के समीप ज्योति ने दौड़ लगा दी और वह नदी में कूद गई। उसे बचाने के लिए उसकी चाची ने भी नदी में छलांग लगा दी।सरयू नदी में छलांग लगा दी। उसको बहता देख चाची ने भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई।

दोनों ही नदी के तेज बहाव में बह गए सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ एवं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने विकास भवन से लेकर बिलौना तक सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से महिलाओं की खोजबीन में पुलिस और फायर सर्विस की टीम जुटी है.