बागेश्वर में दर्दनाक हादसा - रामलीला देखकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, 3 की मौत
बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रामलीला देखकर वापस घर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिर गई । हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर घायल हुआ है।
हादसा देर रात ढाई बजे के करीब हुआ। जानकारी के मुताबिक चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे । दफौट मोटर मार्ग में बिलौना दफौट पुलिस लाइन बाईपास के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पाकर स्थानीय लोगों, पुलिस व फायर विभाग के द्वारा रेक्स्यू अभियान चलाया गया
विजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह सिमतोली उम्र 30 वर्ष, रोहित पुत्र भूपाल सिंह उम्र 20 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 21 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है। मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 वर्ष तहसील बागेश्वर ग्राम सिमतोली दफौट को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। तीनों युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।